Alia Bhatt ने Deepika Padukone का Airport Look Copy फिर किया, Fans ने कहा 'सस्ती दीपिका' | Boldsky

2022-05-09 416

Airport looks of Bollywood celebs often go viral. Recently, the airport look of newly married actress Alia Bhatt is in the news a lot on social media. Seeing the actress's dress, hairstyle and gait, users are trolling her. Alia wore an off deep neck white crop top with flared pants and an oversized Gucci jacket for her airport look. Alia is seen in a mask on her mouth, round glasses on her eyes and a neatly bun shape hairstyle. Anyone seeing her once will think of Alia as Deepika. In such a situation, users have also commented on her for copying Deepika. One user wrote - 'Affordable Deepika'. Another wrote- 'Deepika is copying clearly.' Another wrote - 'Deepika Vav'. 'Deepika copy'. 'Deepika Padukone's style of clothing'. Some users have also paid attention to Alia's mask. According to him, Alia has put the mask upside down.

बॉलीवुड सेलेब्स के एयरपोर्ट लुक्स अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में न्यूली मैर‍िड एक्ट्रेस आल‍िया भट्ट का एयरपोर्ट लुक सोशल मीड‍िया पर काफी चर्चा में है. एक्ट्रेस के ड्रेस पहनने, हेयरस्टाइल और चाल-ढाल को देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. आल‍िया ने अपने इस एयरपोर्ट लुक के लिए ऑफ डीप नेक व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर्ड पैंट्स और Gucci का ओवरसाइज जैकेट पहना है. आलिया मुंह पर मास्क, आंखों पर राउंड ग्लासेज और नीट्ली बन शेप हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं. एक बार को उन्हें देख कोई भी आल‍िया को दीप‍िका समझ बैठेगा. ऐसे में यूजर्स ने भी उनपर दीप‍िका को कॉपी करने के कमेंट्स किए हैं.एक यूजर ने लिखा- 'सस्ती दीप‍िका'. दूसरे ने लिखा- 'दीप‍िका को कॉपी कर रही है क्लीयरली.' एक और ने लिखा- 'दीप‍िका वाव'. 'दीप‍िका कॉपी'. 'दीप‍िका पादुकोण का स्टाइल ऑफ क्लोद‍िंग'. कुछ यूजर्स ने तो आल‍िया के मास्क पर भी ध्यान दिया है. उनके मुताब‍िक आल‍िया ने मास्क उल्टा लगाया है.

#AliaBhattCopiesDeepikaPadukoneAirportLook